सीवान, जनवरी 22 -- शहर के गांधी मैदान से मजदूर यूनियन व मुन्ना बांसफोर के नेतृत्व में सन्नी बांसफोर को न्याय दिलाने के लिए आक्रोश मार्च बुधवार को निकाला गया। मौके पर मजदूर यूनियन के राज्य सचिव अमित कुमार ने कहा कि लगातार दलितों पर व दलितों की हत्या हो रही है। फिर भी जिला प्रशासन व सरकार दलितों की बर्बादी का तमाशा देख रही है है। सन्नी बांसफोर की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। बावजूद हत्या का सही कारण पता नहीं चल सका। अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। सन्नी बांसफोर का परिवार व शहर के तमाम दलित पिछड़ा सड़क पर उतरकर सन्नी बांसफोर के लिए न्याय मांग रहे हैं। छात्र नेता अनीश कुमार ने कहा कि लगातार दलितों की हत्या हो रही है। प्रशासन अपराधियों को संरक्षण दे रही है। मार्च में उपस्थित संदीप कुमार, वार्ड पार्षद दीपक कुमार, मजदूर यूनियन के जिला उपा...