बुलंदशहर, अगस्त 28 -- जिला पुलिस ने नेशनल ऑटोमेटिक फिंगरप्रिंट आइडेंटिफिकेशन सिस्टम (एनएएफआईएस) पर अपराधियों का डाटा अपलोड करने में मेरठ जोन में पहला स्थान हासिल किया है, वहीं प्रदेशभर में जिला पुलिस को दूसरा स्थान मिला है। इस पोर्टल से पुलिस विभाग को नाम बदलकर, छिपकर या अन्य जिलों-राज्यों में अपराध करने वाले अपराधियों का पता लगाने में काफी मदद मिलती है। इसके चलते प्रदेशभर में पोर्टल पर अभियान चलाकर डाटा अपलोड किया जा रहा है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बुलंदशहर पुलिस ने अपराधियों के डाटा को नेशनल ऑटोमेटिक फिंगरप्रिंट आइडेंटिफिकेशन सिस्टम (एनएएफआईएस) पोर्टल पर फीड करने में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मेरठ जोन में प्रथम स्थान हासिल किया है। एनएएफआईएस पोर्टल के माध्यम से राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) में अपराधियों का डाटा...