बिहारशरीफ, नवम्बर 3 -- अपराधियों का केन्द्र बन गया है बिहार : रागिनी कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने एनडीए पर बोला हमला महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में की मतदान की अपील फोटो : कांग्रेस-बिहारशरीफ के जिला कांग्रेस कार्यालय राजेन्द्र आश्रम में सोमवार को पत्रकार वार्ता में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक सोमवार को बिहारशरीफ पहुंची। उन्होंने बिहार में बढ़ते अपराध पर एनडीए सरकार के खिलाफ तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि बिहार अपराधियों का केन्द्र बन गया है। अगर सच में बिहार में कभी जंगलराज रहा तो वह आज एनडीए के राज में है। दिनदहाड़े चुनाव प्रचार के समय हत्या हो जाती है और सरकार सिर्फ गिरफ्तारी का ढिंढोरा पीटती है। एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार बिहार...