गिरडीह, दिसम्बर 27 -- डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी अनुमंडल परिसर में आयोजित एक दिवसीय सामाजिक कुरीति निवारण कार्यशाला को लेकर राजनीतिक विवाद गहरा गया है। जेएमएम डुमरी प्रखंड कमेटी ने गिरिडीह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पर पूर्व मंत्री सह बाल विकास संरक्षण आयोग के अध्यक्ष बेबी देवी का अपमान करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में जेएमएम की ओर से अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी को पत्र सौंपकर कहा है कि 26 दिसंबर को डुमरी अनुमंडल परिसर में जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री बेबी देवी के आगमन की सूचना मिलने पर जेएमएम कार्यकर्ता तैयारी में थे, लेकिन अंतिम समय में उनके निजी सहायक ने जानकारी दी कि प्रभारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने यह कहते हुए आने पर आपत्ति जताई की उनका प्रोटोकॉल क्या है। आरोप लगाया गया है ...