बांका, जुलाई 14 -- बांका। एक संवाददाता विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 के दौरान, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच बिछड़ने की घटनाएँ आम हैं। ऐसे में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा स्थापित सूचना केंद्रों की भूमिका बेहद अहम हो जाती है। इसी क्रम में कटोरिया स्थित सूचना केंद्र द्वारा दो अलग-अलग राज्यों से आए श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिलाने का सराहनीय कार्य किया गया। सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल के निवासी रघु नाथ सिंह, श्रावणी यात्रा के दौरान अपनी पत्नी बिना सिंह से बिछड़ गए थे। कटोरिया सूचना केंद्र के प्रचारक द्वारा लगातार अनाउंसमेंट और अन्य सूचना केंद्रों से समन्वय के माध्यम से उन्हें उनकी पत्नी से मिलाया गया। इसी प्रकार, उत्तर प्रदेश से पधारे श्रद्धालु राणा कुमार भी यात्रा के दौरान अपने परिजनों से अलग हो गए थे। कटोरिया सूचना केंद्र की तत्प...