जमशेदपुर, सितम्बर 27 -- शहर में दुर्गा पूजा भव्य रूप से की जाती है। यहां की खासियत यह है कि हर समाज के लोग अपनी परंपरा के अनुसार पूजा करते हैं। महिला-पुरुष के अलावा किन्नर भी पूजा करते हैं। इनकी पूजा का तरीका काफी अनोखा होता है। किन्नर अमरजीत मां दुर्गा के एक ऐसे भक्त हैं, जो नवरात्र में खुद ही प्रतिमा तैयार करते हैं और कलश स्थापित कर 9 दिन व्रत रहकर पूजा करते हैं। गोलमुरी एग्रिको सिग्नल के पास क्रॉस रोड नंबर 12 स्थित क्वार्टर में वैष्णव किन्नर अखाड़ा के महामंडलेश्वर अमरजीत गिल रहते हैं। अमरजीत की पूजा इस मायने में खास होती है कि वे मां दुर्गा की प्रतिमा खुद ही तैयार करते हैं। प्रतिमा काफी छोटी होती है, लेकिन पूजा सात्विक और धार्मिक होती है। वे एक महीने पहले से ही पूजा की तैयारी शुरू कर देते हैं। मां दुर्गा, माता लक्ष्मी और सरस्वती के साथ...