वाराणसी, सितम्बर 16 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू कृषि विज्ञान संस्थान में मंगलवार को नवप्रवेशी विद्यार्थियों के दीक्षारंभ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में देश के प्रतिष्ठित कृषि वैज्ञानिकों और शिक्षकों ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। मुख्य अतिथि आईआईवीआर के निदेशक डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों को संस्थान की संस्कृति, अनुसंधान की दिशा और उनके भविष्य के योगदान को समझने में सहायक होगा। निदेशक और डीन प्रो. यूपी सिंह ने छात्रों की आकांक्षाओं, अपेक्षाओं और संस्थान से अपेक्षित सहयोग की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रो. अमिताभ रक्षित ने संस्थान की गौरवशाली विरासत और पूर्व छात्रों की उपलब्धियों का उल्लेख किया। चीफ प्रॉक्टर प्रो. एसपी सिंह ने अनुशासन और विश्वविद्यालय के नियमों के बारे में बताया। छात्र अधिष्ठाता प्रो. एके नेमा...