हरिद्वार, नवम्बर 19 -- अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि आज संपूर्ण विश्व में अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य पुरुषों के स्वास्थ्य एवं कल्याण को बढ़ावा देना, लैंगिक समानता को प्रोत्साहित करना तथा समाज में पुरुषों की भूमिका को पहचान देना है। प्रो. बत्रा ने कहा कि भारतवर्ष में प्रायः देखा गया है कि पुरुष अपने मन की बातों को साझा करने से बचते हैं और अपने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएँ परिवार से भी अक्सर छिपाते हैं। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस उन समस्याओं पर प्रकाश डालता है जिन्हें अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। अंग्रेज़ी विभाग की प्राध्यापिका डॉ. सरोज शर्मा ने कहा कि आज के समाज में यदि महि...