मुंगेर, अगस्त 20 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे महिला कल्याण समिति, जमालपुर की ओर से मंगलवार को ईस्ट कॉलोनी स्थित रेलवे की डिवाइन रोज विद्यालय परिसर में एक दिवसीय बच्चों का स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता ईरवो अध्यक्षा अनिता वर्णवाल ने की, तथा संचालन इरवो सचिव शालीनी मिश्रा ने किया। शिविर में करीब 30 बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में डॉ. नरवीन और डॉ. दिपोन दास ने बारी बारी से बच्चों के नाक, कान, आंख, साफ सफाई आदि की जांच की। चिकित्सकों ने बच्चों को नियमित हाथ साफ कर भोजन करने, नाखून को काटने, एक्सरसाइज करने, सुबह जल्द उठाने और रात्रि में जल्दी सोने की सलाह दी। इससे पूर्व इरवो अध्यक्षा अनिता वर्णवाल ने कहा कि स्वस्थ्य तन में ही स्वस्थ्य मन बसता है। खासकर, बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति अभिभावकों को स...