हाजीपुर, जुलाई 9 -- वैशाली। संवाद सूत्र बिहार बदलाव यात्रा के तहत वैशाली के एक दिवसीय दौरे पर आए प्रशांत किशोर ने लालू परिवार पर एक बार फिर निशाना साधा। भगवानपुर रत्ती में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तीन सालों से मैं बिहार के गांव-गांव घूम रहा हूं, लेकिन सभी बच्चों के शरीर पर सूती कपड़ा या पैरों में चप्पल नहीं है। इसीलिए आपको अपने बच्चों की चिंता करनी है, कोई नेता आपके बच्चों की चिंता नहीं करेगा। उन्होंने उदाहरण दिया और समझाते हुए कि बिहार के लोगों को लालू जी से सीखना चाहिए कि बच्चों की चिंता क्या होती है। उन्होंने कहा कि लालू जी का बेटा 9वीं पास भी नहीं है फिर भी वह चाहते हैं कि उनका बेटा मुख्यमंत्री बने। दूसरी तरफ बिहार के लोग जिनके बच्चे मैट्रिक, बीए, एमए कर चुके हैं, फिर भी उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है। प्रशांत किशोर ने जनता स...