जहानाबाद, अगस्त 14 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के अतउल्ला में जन सुराज के द्वारा बिहार बदलाव जनसभा का आयोजन किया गया। पार्टी के बिहार विधानसभा चुनाव अभियान के तहत नरेश शर्मा के नेतृत्व में बिहार बदलाव जनसभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक पासवान ने की। इस सभा में जन सुराज पार्टी के प्रदेश कोर कमिटी सदस्य अभिराम शर्मा, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रंजय कुमार, जिला प्रभारी डॉ श्यामानंद शर्मा उपस्थित रहे। पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि जन सुराज पार्टी किसी को हराने के लिए नहीं बल्कि जनता के सहयोग से अपने जितने के लिए आया है ताकि अरवल के लिए सर्वांगीण विकास कर सके। अपने बच्चों को शिक्षित करने तथा पलायन रोकने के लिए सोच समझकर मतदान करेंगे। लोकतन्त्र में जनता ही मालिक है। जनता के मशीवरा से विकास के लिए...