मोतिहारी, सितम्बर 17 -- मधुबन,निसं। आगामी 20 सितम्बर को मधुबन में आयोजित एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर भाजपा कार्यालय मधुबन में मंगलवार को कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। अध्यक्षता किशोरी बैठा ने की। विधायक राणा रंधीर सिंह ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी व बिहार के सीएम नीतीश कुमार व्यक्ति,समाज व राष्ट्र के निर्माण में लगे हुए हैं। वहीं विपक्षी पार्टियां अपने परिवार के निर्माण में लगी हुई है। जिसका जबाब जनता होने वाले विधानसभा चुनाव में देगी। उन्होंने कहा कि आगामी 20 सितम्बर को मधुबन में एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन व मोदी जी के जन्म दिन पर 17 सितम्बर से मनाए जाने वाले सेवा पखवारा की तैयारी में कार्यकर्ता जुट जाएं। मौके पर जंगबहादुर कुशवाहा, अविनाश कुमार,मनीष कुमार पांडेय, अशोक कुमार सिंह,रविन्द्र तिवारी, आकाश गुप्ता,अर्जुन सिंह, दी...