गढ़वा, मई 28 -- कांडी, प्रतिनिधि। मैट्रिक की परीक्षा विद्यार्थी जीवन की पहली परीक्षा होती है। यह आगे की शिक्षा का मार्ग प्रशस्त करती है। हर परीक्षा कुछ न कुछ नयी सीख देती है। उसका आगे की शिक्षा और जीवन में काफी महत्व होता है। इसलिए परीक्षा में सफल और असफल सभी छात्र-छात्राएं इस परीक्षा से प्राप्त अनुभवों से अपनी आगे की शिक्षा को सकारात्मक दिशा दें। उक्त बातें अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस कुमार सिंह ने कहीं। उन्होंने छात्रों से कहा कि वह अपने ज्ञान से देश और समाज के विकास में योगदान दें। उन्होंने मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी। बकौल प्रिंस आपकी मेहनत और समर्पण ने आपको यह सफलता दिलाई है। यह सिर्फ एक परीक्षा में जीत नहीं बल्कि उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने ...