चाईबासा, अक्टूबर 25 -- गुवा, संवाददाता। झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) और एस्पायर के संयुक्त की ओर से शुक्रवार की शाम गुवा पश्चिमी पंचायत भवन में किशोरियों के बीच स्वास्थ्य, पोषण एवं बाल विवाह रोकथाम विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की किशोरियों को स्वच्छता, पोषण एवं शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक करना था ताकि वे आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकें। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने किशोरियों को संतुलित आहार, मासिक धर्म स्वच्छता, मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक विकास के प्रति सजग रहने की सलाह दी। साथ ही बाल विवाह के दुष्परिणामों पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया गया कि कम उम्र में विवाह से न केवल स्वास्थ्य संबंधी जोखिम बढ़ते हैं बल्कि शिक्षा और आत्मनिर्भरता पर भी नकारात्मक प्र...