नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- हुंडई मोटर इंडिया के पोर्टफोलियो में शामिल आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक SUV की सेल्स लगातर घट रही है। इसका बड़ा कारण क्रेटा इलेक्ट्रिक की एंट्री रही है। क्रेटा इलेक्ट्रिक की डिमांड के सामने आयोनिक 5 की डिमांड कम हुई है। यही वजह है कि पिछले महीने यानी सितंबर में इसकी महज 6 यूनिट ही बिकीं। ये इसकी इस साल के आखिरी 6 महीने की सबसे कमजोर सेल भी है। माना ये भी जा रहा है कि कंपनी अब इसका स्टॉक खत्म करना चाहती है। दरअसल, कई डीलर्स इस कार का स्टॉक खत्म करने 7 लाख रुपए तक का डिस्काउंट भी दे रहे हैं। सितंबर में इस कार पर 5 लाख का डिस्काउंट मिल रहा था। हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक SUV की इस साल की सेल्स की बात करें तो जनवरी में इसकी 16 यूनिट, फरवरी में 16 यूनिट, मार्च में 19 यूनिट, अप्रैल में 16 यूनिट, मई में 11 यूनिट, जून में 12 यूनिट, ...