गढ़वा, सितम्बर 6 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों की धूम रही। निजी शिक्षण संस्थान व कोचिंग सेंटर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रखंड मुख्यालय स्थित अल्फा कम्प्यूटर सेंटर में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी अशफाक आलम व जिला पार्षद सुषमा कुमारी के प्रतिनिधि दिनेश कुमार थे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। साथ ही देश के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। उक्त अवसर पर कम्प्यूटर सेंटर द्वारा संचालित कौशल विकास योजना के बच्चों के बीच सर्टिफिकेट का वितरण किया गया। मौके पर थाना प्रभारी ने उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी देश के भविष्य हैं इसलिए आप अपनी शिक्षा प...