मेरठ, जनवरी 11 -- सुनीता हत्याकांड में आरोपी पारस सोम को पुलिस ने रविवार शाम कोर्ट में पेश किया। पारस के अधिवक्ता के अनुसार कोर्ट ने पारस से उसका नाम-पता पूछा। पारस ने कोर्ट को बताया कि उसका नाम पारस सोम निवासी कपसाड़ गांव है। पारस ने खुद को बेगुनाह बताते हुए कोर्ट से बचाने की गुहार लगाई। उसने कहा कि मैंने कोई हत्या नहीं की है। रूबी भी अपनी मर्जी से साथ गई थी। अपहरण जैसी कोई बात नहीं है। यह कहते हुए पारस की आखें भर आईं। सुनीता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पारस सोम को पुलिस ने कोर्ट के समक्ष पेश किया। कचहरी को सील करते हुए पारस को कचहरी लाया गया। सुरक्षा घेरे में अंदर पहुंचाया। कोर्ट पहुंचने के बाद पारस ने मुंह पर बांधा मफलर उतार दिया। कोर्ट में पारस चारों तरफ देखकर परिजनों और रिश्तेदारों को खोजता रहा, लेकिन कोई दिखाई नहीं दिया। पारस ने पास खड...