चाईबासा, अक्टूबर 11 -- जगन्नाथपुर, संवाददाता। रैयत संघर्ष समन्वय समिति जगन्नाथपुर ने अपनी बहुफसली सिंचित भूमि की रक्षा के लिए अब आंदोलन के साथ-साथ तकनीकी रूप से भी लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया है। इसके लिए शुक्रवार को कोल्हान हितैषी पुस्तकालय सह आदिवासी क्लब जगन्नाथपुर में समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता सुमंत ज्योति सिंकु ने की। इस दौरान रैयतों के साथ मिलकर 3 नवंबर 2025 को ग्राम बड़ा नंदा में जगन्नाथपुर बाइपास के विरोध में एक आमसभा आयोजित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। विदित हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग 320जी (हाटगम्हारिया से बारायबुरू) के अंतर्गत बड़ा नंदा से पोदनासाई तक लगभग 4 किलोमीटर लंबी बाइपास सड़क निर्माण का प्रस्ताव है। इस प्रस्ताव के विरोध में स्थानीय रैयतों ने ग्राम सभा कर लिखित असहमति जताई थी। इसके बावजूद जिला भू...