रांची, सितम्बर 7 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड के भूसूर जंगल के पास बेदिया समाज की बैठक रविवार को बुधराम बेदिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समाज की परंपरा, रीति-रिवाज और संस्कृति को बचाने पर चिंतन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री देवकुमार धान कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि वर्ष 2027 में जाति जनगणना में बेदिया समाज को सरना धर्म कोड में शामिल करने की मांग की गई। बेदिया जाति के धर्म, शादी-विवाह, पूजा विधि और सामाजिक व्यवस्था को कायम रखने पर जोर दिया गया। इसके अतिरिक्त आदिवासी समुदाय की पहचान पाहन प्रथा, परगनैत, पुजारी, महतो, गोड़ाइत, फूलसुसारी जैसी पहचान को संरक्षित करना है। इस दौरान आदिवासी स्वयं सेवक के सदस्यों का चुनाव किया गया, इनमें बुधेश्वर बेदिया, एतवा बेदिया, हीरालाल बेदिया, गोंदा बेदिया, रामदास बेदिया, सावना बेदिया, सं...