अंबेडकर नगर, जनवरी 19 -- सद्दरपुर, संवाददाता। अलीगंज थाना क्षेत्र के लालापुर में अपनी दीवार गिरा रहे लोगों पर गांव के ही मनबढ़ दबंगों ने जमकर ईंट पत्थर चलाए। पत्थरबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस ने दोनों पक्षों से शांति भंग की कार्रवाई की है। लालापुर गांव में राम सागर पक्ष अपनी पुरानी दीवार गिरा रहा था कि तभी लक्ष्मी प्रसाद पक्ष ने दबंगई पूर्वक रोकने का प्रयास किया और अंत में ईट पत्थर चलाया जाने लगा, जिससे अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित पक्ष ने किसी तरह घर में छुपकर अपना बचाव किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ईट पत्थर चला रहे लक्ष्मी प्रसाद वर्मा पुत्र राम सूरत व मनोज कुमार वर्मा पुत्र रामकेर वर्मा के साथ साथ पीड़ित पक्ष के आदित्य वर्मा पुत्र राम सागर व राम सागर वर्मा पुत्र ...