नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- JSW MG मोटर इंडिया ने अक्टूबर 2025 के लिए अपनी मासिक बिक्री रिपोर्ट जारी कर दी है और इस बार आंकड़ों में गिरावट साफ दिख रही है। कंपनी ने कुल 6,397 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल की तुलना में 9% कम है। सितंबर 2025 की तुलना में भी MG की सेल्स 5% घट गई है। इसके बावजूद न्यू विंडसर ईवी (Windsor EV) ने MG की रिपोर्ट को संभाल लिया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ने 39,506 कारों को बुलाया वापस, कंपनी ने इस मॉडल के लिए जारी किया रिकॉलअक्टूबर 2025 में MG सेल्स ब्रेकअप MG विंडसर कंपनी की नई सुपरहिट कार रही। इसकी बिक्री 4,445 यूनिट रही। इसकी बिक्री में +43% की उछाल आई। विंडसर ईवी (Windsor EV) न सिर्फ MG की बेस्ट-सेलिंग कार बन चुकी है, बल्कि यही मॉडल MG को 1 लाख EV मालिकों का बड़ा माइलस्...