नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- सितंबर 2025 में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में निसान (Nissan) का प्रदर्शन मिला-जुला रहा। निसान की एकमात्र उम्मीद मैग्नाइट (Magnite) ने सालाना आधार पर गिरावट दर्ज की। निसान इंडिया (Nissan India) ने सितंबर 2025 में 1,652 यूनिट्स की बिक्री की। कंपनी की बिक्री में पिछले साल की तुलना में 21% की गिरावट आई है, लेकिन अगस्त 2025 की तुलना में कंपनी की बिक्री में 19% का सुधार हुआ है। आइए जरा विस्तार से जानते हैं कि सितंबर 2025 महीने में इन दोनों कंपनियों की कौन सी कारें कितनी बिकीं और 2026 के लिए उनका क्या बड़ा प्लान है? यह भी पढ़ें- भूल जाओ पेट्रोल और CNG, अब बायो गैस से भी दौड़ेगी मारुति विक्टोरिससितंबर 2025 में निसान की बिक्री निसान इंडिया ने सितंबर 2025 में मैग्नाइट की 1,652 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल की समान अवधि की 2,100 ...