नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- नवंबर 2025 का महीना किआ इंडिया (Kia India) के लिए बेहद शानदार रहा है। कंपनी ने इस महीने अब तक की सबसे ज्यादा नवंबर बिक्री दर्ज की है। सोनेट (Sonet), सेल्टोस (Seltos) और कैरेंस (Carens) जैसे पॉपुलर मॉडल्स की मजबूत डिमांड के चलते किआ ने साल-दर-साल (YoY) शानदार ग्रोथ हासिल की है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति डिजायर हो गई टैक्स फ्री! ग्राहकों को सिर्फ Rs.5.71 लाख में मिल रहा बेस मॉडलनवंबर 2025 में किआ की कुल बिक्री किआ इंडिया ने नवंबर 2025 में 25,489 यूनिट्स की बिक्री हासिल की, जो नवंबर 2024 की 20,600 यूनिट्स के मुकाबले 24% ज्यादा है, यानी ये करीब 4,889 यूनिट्स की सीधी बढ़त है। हालांकि, अक्टूबर 2025 (29,556 यूनिट्स) के मुकाबले इसमें 14% की गिरावट (MoM) देखने को मिली, जिसका बड़ा कारण त...