धनबाद, जनवरी 17 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद में जियोकॉन्फ्लुएंस का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि डॉ इंद्रनील साहा ने भू-विज्ञान की अवधारणा वर्तमान ही अतीत की कुंजी है का उदाहरण देते हुए छात्रों को अपने लक्ष्य स्पष्ट रखते हुए आगे की दिशा तय करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि स्नातक के बाद उन्हें कैंपस प्लेसमेंट नहीं मिला था, लेकिन उच्च शिक्षा और मेहनत के जरिए उन्होंने अपना रास्ता बनाया। छात्रों को लक्ष्य तय करने, सही योजना बनाने, फोकस बनाए रखने और समय सीमा का पालन करने पर जोर दिया। शोध कार्य में कॉपी-पेस्ट से बचते हुए नवाचार पर ध्यान देने की अपील की। डॉ साहा ने कहा छात्रों को जीआईएस, एआई, एमएल, ड्रोन टेक्नोलॉजी और आधुनिक जियोफिजिकल टूल्स जैसी नई तकनीकों को सीखते रहना चाहिए। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए प्रो. धीरज कुमार उ...