पूर्णिया, नवम्बर 6 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के दिशानिर्देश एवं मार्गदर्शन में स्वीप गतिविधियों के तहत जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को स्वीप गतिविधियों के तहत जिला स्तर पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का नेतृत्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया। रैली में स्वीप कोषांग के संबंधित विभागीय पदाधिकारी, वरीय नोडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा भाग लिया गया। मतदाता जागरूकता साइकिल रैली में युवा मतदाता एवं स्कूली छात्र-छात्राओं तथा विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा बढ़ चढ़ कर उत्...