रायबरेली, जनवरी 21 -- रायबरेली, संवाददाता। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक बीएलओ के पास पर्याप्त संख्या में फॉर्म छह, फॉर्म सात तथा फॉर्म आठ उपलब्ध है। सभी पात्र नागरिकों से अपील की, वह अपना नाम आलेख्य मतदाता सूची में अवश्य चेक करें। यदि किसी पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है तो वह फॉर्म छह ऑफलाइन बीएलओ के पास अथवा ऑनलाइन भर कर अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करवा सकते हैं। छह मार्च को प्रकाशित होने वाली अंतिम मतदाता सूची में सभी पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में अवश्य शामिल हो जाए। उक्त कार्य में सभी राजनैतिक दलों क...