बुलंदशहर, सितम्बर 18 -- स्याना। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर ग्राम चांदपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान अपना दल एस जिलाध्यक्ष राजकुमार भुर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के सूत्र से समाज के पिछड़े, अतिपिछड़े, महिलाओं, शोषित, पीड़ित व वंचित वर्ग के जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन लाया है। छात्राओं ने केक काटकर प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर अपना दल एस जिलाध्यक्ष राजकुमार भुर्जी, प्राचार्य तनुजा राजपूत, मोहित शर्मा, पुरुषोत्तम सैन, पवन चौधरी, गोपाल शर्मा, प्रतीक भारद्वाज, दीपक गौतम, खुशी सागर, धर्मेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...