बस्ती, अक्टूबर 8 -- हर्रैया। अपना दल-एस जिला इकाई बस्ती की मासिक बैठक मंगलवार को हर्रैया विधानसभा स्थित होलापुर पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राजमणि पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश महासचिव राम सिंह पटेल ने कहा कि शोषित, वंचित और पिछड़े तबके के हितों को लेकर अपना दल मजबूती से खड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में आज पार्टी की अधिकांश मांगे पूरी हो रही हैं। पहले जातीय जनगणना को मंजूरी मिली और अब आउटसोर्सिंग में आरक्षण को हरी झंडी मिल गई है। जिलाध्यक्ष राजमणि पटेल ने ओबीसी क्रीमीलेयर की आय सीमा बढ़ाकर 15 लाख रुपये करने की मांग की। बैठक का संचालन शिक्षक मंच के प्रदेश सचिव इन्द्रजीत प्रजापति ने किया। बैठक में विजय पटेल, एएसपी पटेल, शैलेंद्र प्रताप सिंह, सत्यप्रकाश, सुभाष चंद्र, संतराम पटेल, शंकर चतुर्वेदी...