धनबाद, दिसम्बर 22 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। डोमगढ़ के लोग अपने अपने घरों को बचाने के लिए महिलाओं व अपने बच्चों के साथ हर्ल के मेटेरियल गेट के पास रविवार को बेमियादी धरने पर बैठ गए। डोमगढ़ बचाओ मोर्चा ने इस अनिश्चित कालीन धरने का आह्वान किया है। मोर्चा के अध्यक्ष धीरज सिंह ने कहा कि डोमगढ़ में रह रहे लगभग तीन हजार लोग किसी भी सूरत में डोमगढ़ खाली नही करेंगे। धीरज सिंह ने कहा कि डोमगढ़ को खाली कराने के लिए कुछ नकारात्मक शक्तियां लगी हुई है। ऐसे लोग साजिश कर डोमगढ़ को खाली नही करा सकेंगे। मोर्चा ने साजिश को विफल करने के लिए हर्ल के डोमगढ़ प्रवेश द्वार के निकट बेमियादी धरना शुरु किया है। पहले दिन धरना पर दर्जनों महिलाएं बैठी। कुछ महिलाओं के साथ उनके बच्चे भी धरना पर बैठे। धरना पर गंगा देवी, सपना देवी, मोनी देवी, सीमा मंडल, पूनम देवी, ज्योति देवी,...