हाथरस, जून 15 -- हाथरस। शहर की प्रमुख समाजसेविका एवं श्री राधा कृष्ण कृपा भवन की संस्थापिका कैलाश कुमारी की स्मृति शनिवार को साहित्यिक संस्था ब्रज कला केंद्र के तत्वाधान में अपना घर आश्रम जलेसर रोड पर मनाई गई। इस अवसर पर आश्रम में मौजूद प्रभ्रुओं को भोजन प्रसादी भी कराई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपना घर की महिला प्रमुख एवं ब्रज कल केंद्र की सचिव बीना गुप्ता एडवोकेट व संचालन पंडित अविनाश चंद पचौरी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कैलाश कुमारी के छवि चित्र पर माल्यार्पण व नमन कर किया गया। वहीं कैलाश कुमारी स्मृति सम्मान से रुक्मणी उपाध्याय को शॉल उड़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। अपना घर आश्रम के निवर्तमान अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि कैलाश कुमारी का समाज की सेवा में अतुलनीय योगदान है। ब्रज कला केंद्र के कोषाध्यक्ष हरिशंकर वर्...