गोरखपुर, दिसम्बर 26 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। खजनी थाना क्षेत्र में पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करते हुए वाहन चढ़ाने का प्रयास किया और पीछा करने पर अवैध असलहे से फायरिंग कर फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने घेराबंदी करआमी नदी पुल के पास से एक पशु तस्कर को पिकअप वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके चार अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस के मुताबिक, 21 दिसंबर को खजनी पुलिस आमी नदी पुल के पास नियमित गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध पिकअप वाहन आता दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा वाहन रोकने का इशारा करने पर उसमें सवार लोगों ने पुलिसकर्मियों पर वाहन चढ़ाने की कोशिश की। पीछा किए जाने पर तस्करों ने अवैध असलहे से फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने मामले...