लखनऊ, अक्टूबर 3 -- लखनऊ (काकोरी)/ सीतापुर (पिसावां), संवाददाता। बदमाशों ने ओला कैब चालक 27 वर्षीय योगेश पाल की सोमवार शाम अर्टिगा कार बुक की। अपहरण कर उसे पीटा। मुंह पर टेप चिपकाकर हाथ-पैर बांध दिए। धारदार हथियार से गर्दन और शरीर पर ताबड़तोड़ वार कर कत्ल कर दिया। शव सीतापुर के पिसावां में सरियापुर-फुकहा मार्ग पर झाड़ियों में फेंका और कार व मोबाइल लूट ले गए। घर न लौटने पर परिवारीजनों ने पारा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बुधवार को झाड़ियों में शव मिलने पर परिवारीजन ने सीतापुर पहुंचकर पहचान की। दोनों जनपद की पुलिस बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है। मूल रूप से उन्नाव के कस्बा बांगरमऊ मोहिद्दीनपुर निवासी किसान राधेलाल पाल का बेटा योगेश कार चालक था। वह बुद्धेश्वर के वादरखेड़ा में पत्नी वंदना और परिवार के साथ रह रहा था। पिता के मुताबिक बेटे ...