छपरा, दिसम्बर 25 -- गड़खा, एक संवाददाता। प्रखंड के अपग्रेड मिडिल स्कूल मुकीमपुर में बुधवार की देर रात अचानक आग लग गई। आग स्कूल के एक कमरे में लगी। इस अग्निकांड में कमरे रखी परीक्षा की कापियां, दरी, प्लास्टिक ड्रम, कुर्सियां, पाइप समेत अन्य शैक्षणिक सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गए। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कमरे का दरवाजा और खिड़की भी जल गई। सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और डायल 112 को दी। सूचना पर पहुंची अग्निशमन टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कमरे में रखा अधिकतर सामान अग्नि की भेंट चढ़ चुका था। आग कैसे लगी यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। शॉर्ट सर्किट अथवा अन्य कारणों की आशंका जताई जा रही है, हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ...