बलरामपुर, जनवरी 13 -- बलरामपुर, संवाददाता। नगर के 10 हजार बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। अब उनके घरों को निर्धारित रोस्टर के हिसाब से निर्बाध बिजली आपूर्ति में क्षतिग्रस्त बिजली लाइन रोड़ा नहीं बनेगी,बल्कि एक लाइन ब्लॉस्ट होने पर दूसरी लाइन से तत्काल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। ऐसी सुविधा के लिए नगर में दोहरी भूमिगत लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है। नगर के सभी फीडरों को इस लाइन से जोड़ा जाएगी। इसके अलावा फीडरों को भी अपग्रेड किया जा रहा है। इसके अलावा ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने के साथ अन्य उपकरणों को भी बदला जा रहा है। बिजली विभाग के इस कदम से गर्मी के दिनों में भी लोगों को बेहतर आपूर्ति मिलेगी। नगरीय क्षेत्र में बेहतर बिजली आपूर्ति को लेकर बिजली विभाग ने मसौदा तैयार किया है। जिसके तहत नगर के अंदर लबे समय से फैले तारों के सं...