गोरखपुर, जनवरी 11 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) में छह जनवरी को अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होने के बाद अधिकारियों से बीएलओ से कह दिया है कि नोटिस अपलोड होने से पहले ही वे अपनी तैयारी पूरी कर लें ताकि नोटिस बांटते ही दस्तावेज मिलना आसान हो जाए। पात्र मतदाताओं का नाम हर हाल में मतदाता सूची में शामिल करने के लिए प्रशासन प्रयासरत है। जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम दीपक मीणा ने अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए यह निर्देशित किया है कि नोटिस आने से पहले ही बीएलओ अपने स्तर से बिना मैपिंग वाले मतदाताओं के घर जाकर संपर्क करें। जिले में वर्ष 2003 की मतदाता सूची से जुड़े करीब 3.22 लाख मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो पाई है। ऐसे मतदाताओं की पहचान कर उनका सत्यापन करना है। मतदाताओं को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) की ओर से नोटिस ...