गोरखपुर, दिसम्बर 19 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय सीएचसी पर इलाज के लिए आने वाले मरीजों की सुविधा को देखते हुए जनऔषधि की दुकान खोली गई है। मगर केंद्र पर जन औषधि के साथ ही बाजार की दवाएं भी बिक रही है। इससे मरीजों को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है। सीएचसी पर बड़ी संख्या में मरीज इलाज कराने आते हैं। मरीजों की सुविधा के लिए सरकार ने अस्पताल के कमरे में जन औषधि केंद्र खुलवा दी है। बताया जा रहा है कि जन औषधि केंद्र पर मरीजों को मिलने वाली दवाएं काफी सस्ती होती हैं। जन औषधि केंद्र खुला तो मरीजों को सस्ती दवाएं मिलने की उम्मीद जग गयी थी। मगर उनके उम्मीद पर पानी फिर रहा है। क्षेत्र के एक गांव महिला मरीज इलाज कराने सीएचसी पहुंची। डॉक्टर ने चेकअप के बाद कुछ दवाएं लिख दी। मरीज जनऔषधि केंद्र पहुंचा तो उसे एक टेबलेट जन औषधि शेष दवाएं बाजार में मिलन...