गोरखपुर, अगस्त 27 -- ककरही, हिन्दुस्तान संवाद। गोला क्षेत्र के गोला कौड़ीराम रोड़ स्थित डड़वापार चौराहे पर बिना डिग्री के डिस्पेंसरी चला रहे बंगाली डाक्टर की डिस्पेंसरी को सीएचसी के अधीक्षक अमरेंद्र ठाकुर ने बंद कराई। उन्होंने कहा कि किसी ने जिलाधिकारी से शिकायत की, जिसके बाद जांच करके कार्रवाई की गई। गोला कौड़ीराम रोड़ स्थित डड़वापार चौराहे पर एक बंगाली डा. वर्षो से डिस्पेंसरी खोल कर मरीजों की इलाज करता था। मंगलवार को सीएचसी प्रभारी गोला डा. अमरेन्द्र ठाकुर बंगाली डाक्टर के डिस्पेंसरी पर पहुंच गए। तथाकथित डा. से क्लिनिक चलाने के कागजात मांगे तो उसने कागज दिखाने में असमर्थता दिखाई। जिसपर सीएचसी प्रभारी ने तुरत डिस्पेंसरी बंद करा दिया। इस संबंध में सीएचसी गोला के प्रभारी डाक्टर अमरेंद्र ठाकुर का कहना है कि डिग्री नहीं मिलने पर डिस्पेंसरी ब...