गोरखपुर, अगस्त 27 -- गोला/ भर्रोह, हिन्दुस्तान संवाद। गोला ब्लाक के मेहदराव गांव में मंगलवार की सुबह माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद तहसील प्रशासन हरकत में आया और बुल्डोजर चलाकर गांव के पोखरे के भीटे को अतिक्रमणमुक्त कराया। इस दौरान कब्जाधारियों में अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन ने कब्जाधारकों को हिदायत दी कि अगर दोबारा कब्जा करने का प्रयास हुआ तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। मेहदराव गांव के पूर्व ग्राम प्रधान दिवाकर दुबे ने लगभग तीन वर्ष पहले तहसीलदार न्यायालय में गांव के पोखरे के भीटे पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए अतिक्रमण करने वाले दुर्गा प्रसाद, चंद्रभान प्रसाद, बरखू प्रसाद, घनश्याम कुमार व शिवानंद आदि के खिलाफ धारा 67 की कार्यवाही कराई, जिसका मुकदमा तहसीलदार न्यायालय में चल रहा था। धीरे-धीरे दो वर्ष बीत जाने के बाद भी जब तह...