गोरखपुर, अगस्त 27 -- बांसगांव,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के किसानों के लिए एक खुशखबरी है। खबर मिली है कि आमी नदी के कछार क्षेत्र में स्थित नम्बर चार घाट पर पीपा का पुल बनाने का शासन से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। लोक निर्माण विभाग ने इस स्थान पर सर्वे का काम भी पूरा कर लिया है। मालूम हो कि आमी नदी के कछार क्षेत्र में बांसगांव नगर पंचायत सहित आसपास के किसानों का हजारों एकड़ कृषि योग्य भूमि स्थित है। बाढ़ के चलते खेतों में खरीफ की फसल की बुआई सम्भव नहीं हो पाती। ऐसे में नवम्बर दिसम्बर माह में किसान खेतों में रबी फसलों की बुआई करने जाते हैं। नदी के उस पार स्थित खेतों तक पहुंचने के लिए नम्बर चार घाट पर पुल नहीं होने से किसानों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के किसान खेतों तक जाने के लिए हर साल आपसी सहयोग से बांस बल्ली के सहारे...