हरिद्वार, सितम्बर 18 -- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से अन्वेषक कम संगणक एवं सहायक सांख्यिकीय अधिकारी परीक्षा-2023 के तहत विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों का अंतिम चयन परिणाम श्रेष्ठ क्रम में जारी कर दिया गया है। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से अन्वेषक कम संगणक एवं सहायक सांख्यिकीय अधिकारी परीक्षा के अंतर्गत विभिन्न पदों पर चयनित 188 अभ्यर्थियों के रोल नंबर और नाम की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। वेबसाइट पर जारी सूची के अनुसार आयोग की ओर से अर्थ एवं संख्या विभाग में सहायक सांख्यिकीय अधिकारी/सहायक शोध अधिकारी के पदों पर 117, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग में सहायक सांख्यिकीय अधिकारी के पद पर 22 और कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग में सहायक सांख्यिकीय अधिकारी वर्ग 2 के पदों पर 12 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...