कुशीनगर, सितम्बर 22 -- पडरौना, निज संवाददाता। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने रविवार को भाजपा कार्यालय पर कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अयोग्य और संस्कार विहीन हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि राहुल गांधी की हैसियत एक छोटे बच्चे के समान है। इससे ज्यादा कुछ नहीं हैं राहुल गांधी। प्रभारी मंत्री अफसरों के साथ जिले के विकास कार्यों की समीक्षा, जनप्रतिनिधियों, पार्टी के पदाधिकारियों और नेताओं के साथ बैठक के बाद भाजपा के जिला कार्यालय पर पत्रकारों से मुखातिब हुए। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने जीएसटी में टैक्स दरों में कटौती पर भारत सरकार की तरफ से की गई छूट पर विस्तार से बताया, लेकिन जब मौजूद पत्रकारों ने उनसे रायबरेली में राहुल गांध...