देहरादून, जनवरी 23 -- अन्याय और गलत से समझौता करने से बड़ा कोई अपराध नहीं है।आजाद हिंद फौज के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस का यह कथन आज भी उन जागरूक नागरिकों के लिए प्रेरणास्रोत है, जो उत्तराखंड की सरकारी व्यवस्थाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार, अन्याय, शोषण और उत्पीड़न के खिलाफ संघर्षरत हैं। ये बात संयुक्त नागरिक संगठन की ओर से गांधी पार्क में शुक्रवार को सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने कही। इस दौरान उन्होंने अन्याय से समझौता ना करने का संकल्प भी लिया। राज्य के पर्यावरण को पहुंच रहे गंभीर खतरों के प्रति जिम्मेदारों को आगाह करने वाले पर्यावरण प्रेमी भी सच्चे देशभक्त हैं, जो भावी पीढ़ियों के जीवन को विनाश से बचाने के लिए अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं और नेताजी द्वारा बताए गए मार्ग पर अग्रसर हैं। इस दौरान उनको श्रद्धांजलि ...