मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 23 -- एसबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय तीन के तत्वावधान में मंगलवार को राष्ट्रीय किसान दिवस पर अन्नदाता उत्सव कार्यक्रम हुआ। इसमें बैंक द्वारा चल रहे कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों की श्रृंखला का समापन हुआ। इस दौरान किसानों को प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन से जुड़ा उद्यमी बनने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक देबाशीष मिश्रा ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर उन्होंने किसानों को लगभग 1.85 करोड़ के ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए तथा किसान सशक्तिकरण एवं ग्रामीण विकास के प्रति भारतीय स्टेट बैंक की प्रतिबद्धता को दोहराया। कार्यक्रम में मेरठ से पहुंचे प्रशासनिक उप महाप्रबंधक प्रशांत कुमार बरियार, उप महाप्रबंधक कृषि माता प्रसाद, क्षेत्रीय प्रबंधक सुधीर कुमार आदि ने कृषि से सबंधित जानकारी साझ...