जौनपुर, जनवरी 25 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के गोमती नदी स्थित पिलकिछा घाट पर बने अंत्येष्टि स्थल पर मनमाना शुल्क वसूली को लेकर लोगों में आक्रोश है। शनिवार को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र को अवगत कराया गया है कि उक्त घाट पर दूर-दराज से लोग शवदाह के लिए आते हैं। वहां डोमराजा की ओर से मनमाने ढंग से शुल्क वसूला जा रहा है। घाट पर न तो शवदाह का कोई निर्धारित शुल्क तय है और न ही शुल्क संबंधी कोई सूचना बोर्ड लगाया गया है। इस कारण जरूरतमंद और गरीब परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मांग किया कि मामले की निष्पक्ष जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाए तथा घाट पर शवदाह शुल्क का बोर्ड लगवाय...