कन्नौज, जनवरी 11 -- जलालाबाद। पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में अनौगी ग्राम पंचायत में स्थित मंडलीय पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार को पहले प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सफाई कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण देकर गांवों में स्वच्छता व्यवस्था को प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने सफाई कर्मियों को सूखे और गीले कचरे को अलग करने, गीले कचरे से खाद तैयार करने तथा ठोस व तरल कचरे के वैज्ञानिक निस्तारण की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कचरे का सही प्रबंधन गांवों की स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए भी आवश्यक है। बताया गया कि प्रशिक्षु आईएएस अर्पित कुमार के प्रयासों से मंडलीय पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण कार्य समय से पूरा हो सका, जिसस...