अयोध्या, सितम्बर 6 -- अयोध्या, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय पाराताजपुर के सहायक अध्यापक अनूप मल्होत्रा को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया। उनकी मां डॉ. स्वदेश मल्होत्रा भी वर्ष 2011 में राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल के कर कमलों से राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त चुकी हैं। पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा राष्ट्रपति रोवर पुरस्कार प्राप्त अनूप राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक भी हैं साहित्य जगत में शाही बचपन एवं जन मन के राम पुस्तकों का सह संपादन कर चुके अनूप बेसिक शिक्षा विभाग के पीएम श्री विद्यालयों की मासिक पत्रिका खिलता बचपन का भी संपादन सहयोग कर रहे हैं। आईसीटी प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान हासिल कर चुके अनूप एडुलीडर्स संस्था द्वारा महानिदेशक स्...