बुलंदशहर, जून 16 -- आयुष विभाग द्वारा आयोजित 11 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डा. गोपाल सिंह ने योग से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। सोमवार को नगर के मस्तराम घाट पर आयुष विभाग द्वारा आयोजित आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डा.गोपाल सिंह के नेतृत्व में चल रहे साप्ताहिक ग्यारहवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ भाजपा नेता रामपाल सिंह, यूपी के राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग के डिप्टी चेयरमैन पियूष गोयल ने भगवान धन्वंतरि के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित, माल्यार्पण कर किया। योग प्रशिक्षक किरण देवी ने योग एवं प्राणायाम का जीवन में महत्व बताते हुए विभिन्न प्रकार के योग आसन एवं प्राणायाम कराए।। डा. गोपाल सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष योग शिविर का आयोजन किया जाता है। यह शिविर 21 जून तक प्रतिदिन प्रातः ...