संभल, अक्टूबर 5 -- बबराला थाना क्षेत्र के अनूपशहर मार्ग पर भगतानगला गांव के निकट शनिवार दोपहर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कार चालक मौके से फरर हो गया। थाना क्षेत्र के गांव बसंतपुर निवासी पप्पू पुत्र दुर्जन सिंह बाइक से शनिवार दोपहर बबराला से गांव जा रहा था। जैसे ही वह अनूपशहर मार्ग पर भगतानगला के निकट पहुंचा तो सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों को आता देख चालक मौके से कार छोड़कर फरार हो गया। राहगीर आनन फानन में युवक को सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर द...