मेरठ, अक्टूबर 11 -- अनूपशहर गंगनहर स्थित सठला-नासरपुर गांव के सामने शुक्रवार से पुराने पुल को तोड़कर नए पुल के निर्माण कार्य की शुरुआत हो गई है। सिंचाई विभाग द्वारा इस पुल का निर्माण तेजी से किया जाएगा। दावा है नया पुल लगभग एक माह में तैयार कर दिया जाएगा। अनूपशहर गंगनहर शाखा पर नया पुल 7.30 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। निर्माण कार्य के दौरान लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए अस्थाई रैंप बनाकर आवागमन की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। छोटे वाहनों का आना-जाना इसी रैंप से हो सकेगा। पुराने पुल को तोड़ने के समय सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता करन सिंह मौके पर मौजूद रहे। उनके अनुसार नया पुल 7.30 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। ब्रिटिश काल में बनाए गए पहले पुल की चौड़ाई लगभग 5.30 मीटर थी, जिसे अब दो मीटर बढ़ा दिया गया है, ताकि बड़े वाहनों के गुजरने में द...