बुलंदशहर, अगस्त 24 -- उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के सदस्य एवं अपना दल एस के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश चंद्र कुंडे ने खुर्जा के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पहुंचकर पार्टी के पदाधिकारी के साथ बैठक की। जिसके बाद नगर की कई कालोनियों में भ्रमण करते विकास कार्यों के संबंध में जानकारी हासिल की। ज्ञानलोक कालोनी स्थित अपना दल एस के प्रदेश सचिव ठाकुर अमरपाल सिंह के आवास एक प्रेसवार्ता हुई। जिसमें अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के सदस्य रमेश चंद्र कुंडे ने कहा कि दलित छात्र-छात्राओं के लिए समाज कल्याण की तरफ से बहुत सारी प्रभावी योजनाएं संचालित हैं। जानकारी के अभाव में लाभार्थियों तक लाभ नहीं पहुंच पा रहा है। जिसको देखते हुए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर उतरने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। दलित उत्पीड़न के मामले में ...